14 फरवरी से गैलेक्सी S20 सीरीज और 21 से गैलेक्सी Z-फ्लिप की प्री-बुकिंग शुरू, 70 हजार रु. से कम होगी शुरुआती कीमत

 सैमसंग की नई एस20 स्मार्टफोन सीरीज जल्द ही भारतीय बाजार में डेब्यू करेगी। भारत में इसकी प्री-बुकिंग 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन्स डे से शुरू हो रही है। सीरीज की शुरुआती कीमत 70 हजार रुपए से कम होगी लेकिन 16 जीबी रैम से लैस गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा की कीमत एक लाख रुपए से ज्यादा होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में गैलेक्सी एस20 सीरीज कि बिक्री 8 मार्च यानी वुमन्स डे से शुरू होगी, यह फोन एक्सीनॉस 990 चिपसेट से लैस है।


भारत में गैलेक्सी Z-फ्लिप की कीमत 1.25 लाख रुपए तक होगी




  1.  


    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगले हफ्ते सैमसंग के दूसरा फोल्डेबल फोन गैलेक्सी Z-फ्लिप भी भारतीय बाजार में डेब्यू करेगा। इसकी कीमत 1.10 लाख रुपए से 1.25 लाख रुपए के बीच होगी। इसकी प्री-बुकिंग 21 फरवरी से शुरू होगी।


     




  2.  


    11 फरवरी को सैन फ्रांसिस्को में हुए इवेंट में साउत कोरियाई कंपनी सैमसंग ने गैलेक्सी एस20 सीरीज के साथ अपना दूसरा फोल्डेबल फोन गैलेक्सी Z-फ्लिप लॉन्च किया। इससे पहले कंपनी गैलेक्सी फोल्ड लॉन्च कर चुकी है, जिसकी कीमत करीब 1.65 लाख रुपए है।


     




  3.  


    गैलेक्सी फोल्ड के तर्ज पर सैमसंग गैलेक्सी Z-फ्लिप की बिक्री भी भारत में प्री-ऑर्डर के जरिए करेगी क्योंकि यह स्मार्टफोन लिमिटेड एडिशन के तौर पर तैयार किए जा रहे हैं। इसकी डिलीवरी फरवरी से आखिरी सप्ताह से शुरू होगी।


     




  4.  


    मंगलवार को लॉन्च हुई सैमसंग गैलेक्सी एस20 सीरीज में गैलेक्सी एस20, गैलेक्सी एस20 प्लस और गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा शामिल हैं। गैलेक्सी एस20 और एस20+ में 64 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा जबकि एस20 अल्ट्रा में 108 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।


     




  5.  


    यह स्मार्टफोन बेहतरीन जूमिंग कैपेबिलिटी से लैस है। गैलेक्सी एस20 और एस20+ में 30X जूम की क्षमता मिलेगी वहीं एस20 अल्ट्रा में 100X तक का सुपर रेजोल्यूशन जूम की सुविधा मिलेगी।


     




  6.  


    गैलेक्सी एस20 में 4000 एमएएच बैटरी और एस20 प्लस में 4500 एमएएच बैटरी है। दोनों में 25 वॉट फास्ट चार्जर सपोर्ट मिलेगा। वहीं एस20 अल्ट्रा 5000 एमएएच बैटरी से लैस है जिसमें 45 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।




Popular posts
वैज्ञानिकों ने खोजे तबाही मचाने वाले कोरोना के तीन रूप, ज्यादातर देशों में टाइप-बी और टाइप-सी स्ट्रेन से फैला वायरस
Image
वायरलेस चार्जिंग वाला पावरबैंक और 45 वॉट का कार चार्जर पेश, इनकी लॉन्चिंग से नहीं उठाया पर्दा
स्मार्ट ब्रेसलेट, जो एलेक्सा जैसे स्मार्ट स्पीकर के माइक्रोफोंस को जाम कर देगा ताकि यूजर की बातें लीक न हों
Image
खाली काबा और सेंट पीटर स्क्वेयर से मजदूरों की भीड़ तक, दुनिया की वे तस्वीरें जो सदियों याद रखी जाएंगी
Image
कहानी यमुना किनारे बने रैन बसेरों में रहनेवाले उन लोगों की जो निगमबोध घाट पर अंतिम क्रिया में इस्तेमाल चावल-गेहूं से अपना खाना बनाते हैं
Image