वायरलेस चार्जिंग वाला पावरबैंक और 45 वॉट का कार चार्जर पेश, इनकी लॉन्चिंग से नहीं उठाया पर्दा


सैमसंग ने अपने दो नए प्रोडक्ट पेश कर दिए हैं। इनमें पहला 10,000mAh कैपेसिटी वाला पावरबैंक है, वहीं दूसरा प्रोडक्ट कार चार्जर है। ये 25 वॉट और 45 वॉट के दो पोर्ट के साथ आता है। पावरबैंक की खास बात है कि ये वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। हालांकि, इन प्रोडक्ट की रिलीज के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की।


सैमसंग का वायरलेस चार्जर पावरबैंक


कंपनी ने अपने दो पावरबैंक पेश किए हैं, जो 10,000mAh बैटरी की कैपेसिटी के साथ आते हैं। इनमें दो टाइप-सी पोर्ट दिए हैं। ये 25 वॉट वायरलेस पोर्टेबल बैटरी के साथ आता है। सैमसंग के स्टोर लिस्टिंग के मुताबिक इसकी कीमत 79 डॉलर (लगभग 5,600 रुपए) हो सकती है।


पावरबैंक में ओवरवोल्टेड प्रोटेक्शन दिया है। यूजर स्मार्टफोन और पावरबैंक को एक साथ भी चार्ज कर सकता है। इसमें पावर डिलिविरी (पीडी) और क्विक चार्ज स्टैंडर्ड फीचर भी दिया है। दोनों पावरबैंक में एलईडी इंडीकेटर्स दिए हैं। 


दूसरी तरफ, सैमसंग ने 45 वॉट का कार चार्जर भी पेश किया है। हालांकि, कंपनी के अभी दो मॉडल ही ऐसे हैं जिनमें 45 वॉट चार्जिंग सपोर्ट दी है, इसमें पहला गैलेक्सी नोट 10 प्ल्स और दूसरा गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा 5G है।


 




Popular posts
वैज्ञानिकों ने खोजे तबाही मचाने वाले कोरोना के तीन रूप, ज्यादातर देशों में टाइप-बी और टाइप-सी स्ट्रेन से फैला वायरस
Image
स्मार्ट ब्रेसलेट, जो एलेक्सा जैसे स्मार्ट स्पीकर के माइक्रोफोंस को जाम कर देगा ताकि यूजर की बातें लीक न हों
Image
खाली काबा और सेंट पीटर स्क्वेयर से मजदूरों की भीड़ तक, दुनिया की वे तस्वीरें जो सदियों याद रखी जाएंगी
Image
कहानी यमुना किनारे बने रैन बसेरों में रहनेवाले उन लोगों की जो निगमबोध घाट पर अंतिम क्रिया में इस्तेमाल चावल-गेहूं से अपना खाना बनाते हैं
Image